मुरादाबाद, सितम्बर 22 -- दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन और शूरसेन चौक सोमवार को जनता को समर्पित कर दिया गया। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास जसवंत सैनी और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग नितिन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से चौक का उद्घाटन किया। इसके बाद दोनों ही मंत्रियों ने अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में सीधा संवाद किया। सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। महापौर विनोद अग्रवाल व नगर आयुक्त की सराहना की। इस दौरान नगर विधायक रितेश गुप्ता, पूर्व सांसद सतपाल सैनी, जिलाध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला, पूर्व विधायक बलराम सैनी, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल, अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार समेत दोनों बिरादरी के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पाकिस्तान ...