गोरखपुर, जनवरी 28 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि अन्ना के कंधे पर बैठकर दस साल तक दिल्ली को लूटने वाले केजरीवाल को इस बार जनता नकार चुकी है। जनता को अब सिर्फ मोदी की गारंटी का भरोसा है। महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद भाजपा दिल्ली में जीत की हैट्रिक मारने जा रही है। निजी कार्यक्रम में रविवार को बेतियाहाता निवासी दीपक बंका के आवास पर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आयकर अधिकारी रहे अरविंद केजरीवाल और उनका परिवार कभी आम आदमी नहीं था। केजरीवाल आम आदमी नहीं बहुरूपिया हैं। शाहनवाज ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली सरकार ने यूपी और बिहार के लोगों को सीमा से बाहर निकाल दिया था, जिसे पूर्वांचल के लोग...