अमरोहा, जून 16 -- तहसील सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को चेक का वितरण किया गया। विधायक राजीव तरारा ने 34 लाभार्थियों को एक करोड़ 70 लाख रुपये की धनराशि के चेक वितरित किए। कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता को पूरा लाभ मिल रहा है। इस दौरान एसडीएम चंद्रकांता, तहसीलदार मूसाराम थारू, नायब तहसीलदार श्रीपाल सक्सेना, प्रिंस चावला, विजय शर्मा, निहाल त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...