लातेहार, मई 13 -- हेरहंज, प्रतिनिधि। हेरहंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विधायक प्रकाश राम ने की। जनता दरबार में महिला-पुरुषों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गई। विधायक ने कहा, जनता दरबार में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कर्मियों को निर्देश दिया कि जनता को बेवजह परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में जनता की कोई शिकायत उनके पास नहीं आनी चाहिए। जनता दरबार में कुल पांच आवेदन आए और कई मौखिक शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें भूमि संबंधी केडू के हेरंगलोइया आहरा का मामला सामने आया, जिस पर विधायक ने अंचलाधिकारी अमित कुमार को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर जल्द समाधान करें। मौके पर ...