सिद्धार्थ, जुलाई 10 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने मंगलवार की शाम कलक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिया कि अधिशासी अभियंता, एसडीओ व जेई अपना मोबाइल नंबर जनता को दें और उनका फोन भी उठाएं। उन्होंने सभी अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि प्रतिदिन विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करें और जनता की समस्याओं का निस्तारण कराएं। डीएम ने क्षमता वृद्धि व केबल बदलने का कार्य अगस्त तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बिलिंग के सापेक्ष वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि जो एसडीओ और जेई कार्य नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। साथ ही 1912 पर प्रा...