पटना, अक्टूबर 3 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स पर वायरल हो रहे मड़ुआ की रोटी और चोखा खा रहे तेजस्वी यादव के वीडियो पर कटाक्ष किया है। उन्होंने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि मड़ुआ की रोटी और चोखा से तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को धोखा देना चाहते हैं। तेजस्वी ने ये फोटो सेशन जनता को ठगने के लिए करवाया है। मिट्टी के चूल्हे पर महिलाओं से रोटी बनवाकर तेजस्वी यादव उन्हें फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...