कानपुर, मई 3 -- कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में तिलक हॉल में बैठक हुई। इसमें अहमदाबाद में आयोजित एआईसीसी अधिवेशन और सीडब्ल्यूसी की बैठक में पारित प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। तय हुआ कि 11 से 17 मई के बीच विधानसभा क्षेत्र में संविधान बचाओ रैली का आयोजन होगा। अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि जनता के अधिकारों के लिए कांग्रेसी संघर्ष करने को तैयार हैं। पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, जयशंकर द्विवेदी, नरेश चंद्र त्रिपाठी, देवी प्रसाद निषाद, बाबूराम सोनकर, ऊषा रानी कोरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...