बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- भाकपा माले की बैठक में लिया गया निर्णय बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाकपा माले के जिला कार्यालय कमरुद्दीनगंज मोहल्ले में शनिवार को चुनाव तैयारी समिति की बैठक हुई। बैठक में लोगों ने कहा कि पार्टी जनता की समस्याओं के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। जनार्दन प्रसाद ने कहा कि बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं को उजागर किया जाएगा। फुटपाथी दुकानों के वेंडिंग जोन बनाया जाएगा और रोजगार के लिये सस्ता कर्ज दिलवाया जाएगा। जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने कहा कि 10 दिनों में शहर में बूथ कमेटी बनाकर मतदाताओं से सीधा संपर्क करेंगे। बैठक में अनिल पटेल, सरफराज अहमद खान, शिवशंकर प्रसाद, मीना देवी, तबरेज अजीम, रामदास अकेला, सुभाष शर्मा, रुबी देवी, हरिलाल दास, रामप्रीत केवट, वीरेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...