कानपुर, जुलाई 5 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर कांग्रेस की कमेटी का पदभार व संकल्प समारोह शनिवार को तिलक हाल में हुआ। मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र चौधरी ने सभी पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया। विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने की जिम्मेदारी सभी पर है। जनता के बीच रहकर लगातार उनके कार्यों को करते रहना है। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने पदाधिकारियों से तत्काल काम शुरू करने और बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत बनाने का आह्वान किया। संचालन मोहित दीक्षित ने किया। शंकर दत्त मिश्रा, मखलू पांडे, आलोक मिश्रा, नरेश चंद त्रिपाठी, सोहिल अख्तर अंसारी, प्रतिभा अटल पाल, मदन मोहन शुक्ला, नौशाद आलम मंसूरी, विकास अवस्थी, कनिष्क पांडे, अवनीश सलूजा और विकास सोनकर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...