किशनगंज, नवम्बर 8 -- बिशनपुर। निज संवाददाता विधानसभा चुनाव की हलचल तेज होते ही जनता के बीच यह सवाल है कि हमारा नेता आखिर कैसा हो? हिन्दुस्तान द्वारा शुक्रवार को वन मिनट का आयोजन किया गया जिसमें आम मतदाताओं का कहना था कि इस बार उन्हें ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है जो सिर्फ चुनाव के समय नहीं, बल्कि पूरे पांच साल जनता के बीच रहे। लोगों ने कहा कि नेता ईमानदार, शिक्षित और जनता की समस्याओं को समझने वाला होना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में जनता की यह भी मांग है कि उनका प्रतिनिधि विकास की वास्तविक जरूरतों - सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार - पर ध्यान दे, न कि सिर्फ वादों तक सीमित रहे। हमारा विधायक क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का हल करने वाला होना चाहिए। क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में साथ देने वाला तथा लोगों को हर तरह की बुनियादी सुविधाएं मिले इस पर काम क...