सासाराम, नवम्बर 24 -- सासाराम। सासाराम की नवनिर्वाचित विधायिका स्नेहलता ने अपने आभार यात्रा के दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कीं। इस क्रम में उन्होंने कहा कि आपके स्नेह व आशीर्वाद से हमें सफलता मिली है, इसलिए आपलोगों के बीच आकार आभार प्रकट कर रही हूं। कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मेरा बेटा आपलोगों के बीच था, वह आपलोगों के आशीर्वाद से बिहार सरकार में मंत्री बने हैं। कहा कि अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखियेगा। आभार यात्रा के क्रम में गरूणा, भैसही, बराढ़ी, करवंदिया, बांसा चौक, हेतिमपुर, चलनिया, धनकाढ़ा व धौडांड़ गांव पहुंचीं और जनता का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...