देवघर, जून 3 -- सारठ प्रतिनिधि दुमका सांसद नलिन सोरेन ने सोमवार को केराबांक पंचायत के सोनाबाद मैदान में विधानसभा क्षेत्र में 60 लाख की लागत से बनने वाले कुल 20 योजनाओं का शिलान्यास सोमवार को किया। इस दौरान उनके साथ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह भी मौजूद थे। चुनाव के बाद पहली बार योजनाओं का शिलान्यास करने क्षेत्र पहुंचे सांसद ने कहा कि क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण सभी गांवों में नहीं पहुंच पा रहे हैं, बावजूद कार्यकर्ताओं की मांग के आधार पर सारठ प्रखंड में 14 व पालोजोरी में 6 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। गांव में छोटे-छोटे पीसीसी व नाला का निर्माण कराया जाना है। आवश्यकता के आधार पर आगे भी अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरुरी योजनाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को देखते...