कन्नौज, नवम्बर 9 -- तालग्राम, संवाददाता। क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय ने रविवार को तालग्राम थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने और चौकियों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। सीओ ने थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन, महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली और रजिस्टर नंबर चार व आठ सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सीओ ने थाना कार्यालय, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मैस, आरक्षी बैरक एवं संपूर्ण परिसर की स्वच्छता व व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने असलहों के रखरखाव और बीट आरक्षियों की बीट बुक की जांच कर संबंधित क्षेत्र की...