हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस। गाँव बामौली स्थित समाधि स्थल पर सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री रामवीर उपाध्याय की तृतीय पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा और भावुक माहौल में मनाई गई। परिजनों द्वारा आयोजित हवन-पूजन, प्रसादी वितरण किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सैलाब उमड़ पड़ा। समर्थक अपने प्रिय नेता की याद में भावुक हो गये। उनकी आंखों नम हो गई। श्रदाजंलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि रामवीर उपाध्याय ने हाथरस को राजनीति में विशेष पहचान दिलाई। वे न सिर्फ़ भाजपा और बसपा दोनों दलों में अहम भूमिका निभा चुके थे बल्कि सदैव जनता की भलाई के लिए संघर्षरत रहे। वक्ताओं ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति से जनपद की राजनीति में एक बड़ी कमी खलेगी। जिसे भर पाना आसान नहीं होगा। ये रहे प्रमुख रूप से मौजूद :- पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, हाथरस सांसद अनूप प्रधा...