मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मोतीपुर। दाउदपुरकोठी स्थित बरुराज विस के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. अरुण कुमार सिंह के आवास पर शनिवार को नेताओं और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। लोगों ने विधायक को जीत की शुभकामनाएं दीं। विधायक ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने जिताया है, उस पर खरा उतरने का काम करूंगा। इस दौरान एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। समर्थकों से मिलने के बाद विधायक गरीब स्थान मंदिर चले गए। वहां पूजा-अर्चना के बाद देर शाम गांव लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...