गिरडीह, नवम्बर 30 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जन संगठन जनता की आवाज ने रविवार को धोथो पंचायत के कारोडीह गांव में दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया। कार्यक्रम में जनता की आवाज के सदस्यों ने लोगों से आग्रह किया कि जातीय विद्वेष को छोड़कर हम सब भारतीय हैं इस भावना के साथ कार्य करें। इंसानियत को अक्षुण्ण रखें। मानवता की बात करें। जातीय कट्टरता को खत्म करें। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच स्वास्थ्य एवं अपने नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई। कार्यकम में सुभाष पंडा, रोहित राम, फरीद आलम, रुप लाल दास, जगदीश दास, राजेंद्र दास, उज्ज्वल कुमार साहा, टुपाली मंडल, पंखराज दास सहित जनता की आवाज के कई सदस्य उपस्थित थे। ग्रामीणों से जनता की आवाज की ओर से कहा गया कि बदलते मौसम में खान पान पर ध्यान रखें। कहा कि प्रतिदिन स्नान क...