सीतामढ़ी, जून 15 -- पुपरी। इस बार वोट लालू, नीतीश, मोदी के लिए नहीं करें। बल्कि बिहार में जनता का राज स्थापित करने के उद्देश्य से करें। उक्त बातें शनिवार की देर शाम पुपरी में बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से सिताब दियारा से शुरू की गई 'बिहार बदलाव यात्रा के तहत आयोजित सभा में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहीं। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार नेताओं के चेहना नहीं अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट करें। पीके ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं। पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और बिहार के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं। बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने...