गया, नवम्बर 14 -- गया जी नगर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समृद्धि भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार ने अपनी जीत के उत्साह के बीच कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के प्रति जनता ने विश्वास जताया है। जनता का बंपर समर्थन मिलने का यह परिणाम है कि बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बन रही है। पत्रकारों से बात करते हुए शुक्रवार को डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कार्य कर रहे हैं। महिलाओं सहित समाज के हर एक वर्ग का पूर्ण सहयोग मिला है मतदाताओं ने पर चढ़कर बंपर वोट किया है बिहार की जनता ने बिहार के विकास को सराहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बिहार में करीब 50 लाख लोगों को रोजगार दिए जाने का काम किया ...