पटना, दिसम्बर 4 -- भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा सत्र से गायब रहने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष का पद जवाबदेही वाला होता है, मगर तेजस्वी यादव इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होकर तेजस्वी यादव लोकतंत्र और बिहार की जनता का अपमान कर रहे हैं। इन्हीं सब कारणों से बिहार की जनता ने उन्हें एक मिनी बस में बैठने लायक विधायकों की संख्या दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...