देहरादून, फरवरी 18 -- दून आने और यहां से जाने वाली जनता एक्सप्रेस मंगलवार को रद रही। ट्रेन के रद रहने से रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि बालामऊ रेलवे स्टेशन पर काम चल रहा है। जिसके चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनें रद की हैं। मंगलवार को देहरादून से वाराणसी जाने और वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस रद रही। वहीं, ट्रेनों के रद रहने से रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्रियों को बस, टैक्सी या अन्य माध्यमों से सफर करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...