सिमडेगा, दिसम्बर 18 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। संत अर्नाल्ड उवि दरभंगा में 35वीं अंतर विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनता उवि जीतूटोली, संत अर्नाल्ड उवि तुरबुगा, उवि रामपुर एवं ज्योति उवि अघरमा के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें कुल 150 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। मौके पर ऑल ओवर चैंपियनशिप के रुप में जनता उवि जीतूटोली को प्रथम, संत अर्नाल्ड उवि तुरबंगा को द्वितीय, संत पियूष उवि रामपुर को तीसरा एवं ज्योति उवि अघरमा को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पल्ली पुरोहित फा फ्रांसिस किड़ो ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से सिमडेगा जिले का नाम रोशन हुआ है। मौके पर मंच संचालन हीरालाल साहू ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन फादर अनसेलम केरकेट्टा ने किया। मौक...