सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- सीतामढ़ी/रुन्नीसैदपुर, हिटी। रुन्नीसैदपुर व बथनाहा विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, कांग्रेस मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा, तथा आईआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद व संचालन पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने की। कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा अब वक्त आ गया है कि बिहार को ठहराव से निकालकर विकास की राह पर लाया जाए। पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, किसानों और नौजवानों की आवाज बनकर मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा जनता ने अगर मौका दिया तो तेजस्वी यादव के नेतृत्व...