बदायूं, सितम्बर 1 -- तेज बरसात होने के कारण नगर की कई गलियों की सड़कों पर पानी भर गया। कई दिनों से आसमान में काले बादल छाए हुए थे। सुबह से मौसम ने एक बार अपने तेवर आक्रामक कर दिए हैं। सुबह पांच बजे से ही बरसात का सिलसिला शुरू हो गया, जो पूरे दिन रुक-रुक कर चलता रहा। शाम पांच बजे तक तेज बरसात होती रही। बरसात से किसानों के चेहरे खुश नजर आ रहे है। बताते है कि मौसम विभाग ने भी आने वाले कई दिनों तक इसी तरह बरसात होने की संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...