गिरडीह, जून 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला दंडाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव ने शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कार्यान्वित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर जरुरी दिशा-निर्देश दिया। कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं से पात्र लाभुकों को लाभान्वित करें तथा लक्ष्य अनुरुप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने पूरी पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ अनुसूचित जनजाति समुदाय और बिरहोर परिवारों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। योजना के समयबद्ध क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग तथा गति शक्ति पोर्टल पर सभी योजनाओं का टारगेट आधारित प्रोग्रेस आंकड़ों का संधारण निश्चित रूप से करने की हिदायत दी। जिला स्तरीय सभी संबंधित विभागों को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्...