पाकुड़, नवम्बर 16 -- पाकुड़िया। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पाकुड़िया नगर इकाई द्वारा सिदो-कान्हू चौक पर दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए पूरे झारखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस झारखंड की अस्मिता संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक है और परिषद् हर परिस्थिति में जनजातीय समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रा प्रमुख रीना कुमारी ने कहा कि एबीवीपी का लक्ष्य आदिवासी एवं जनजातीय समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना तथा विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि परिषद् शिक्ष...