लातेहार, जून 17 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मंगरा पंचायत सचिवालय में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया । बीडीओ रेशमा रेखा मिंज,पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, मुखिया बिपिन बिहारी सिंह ,पंसस ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में कल्याण पुर,अमडीहा, डोरामी और मुर्गीडीह ग्राम के जनजाती अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। शिविर में आधार कार्ड,किसान क्रेफिट कार्ड,आयुष्मान कार्ड,जॉब कार्ड, नई योजना , आदि लगभग 160 विभिन्न समस्याओं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया गया। शिविर में आठ जनजातीय को पेंशन की स्वीकृति भी दी गई। शिविर में महिलाओं की गोद भराई और बच्चों को अन्न प्रासन्न भी कराया गया। मौके पर बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने कहा कि सरकार की यह शिविर जनजातीय लोगो क...