भागलपुर, जून 16 -- जनजातीय गौरव वर्ष के अवसर पर प्रखंड के हरदेवचक पंचायत के गोकुलमथुरा गांव में एसटी समुदाय के लोगों के बीच रविवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। साथ ही इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार रवि ने की। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों ने बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात डीडब्लूओ ने केंद्र और राज्य सरकार से एसटी समुदाय और छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बीडीओ अभिमन्यु कुमार, बीपीआरओ कामेश्वर नारायण के साथ मुख्य वक्ता टीएमबीयू के पीआरओ एवं एसएम कॉलेज के प्रो. डॉ. दीपक कुमार दिनकर आदि ने उनके जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डाला। कहा कि बिरसा मुंडा आदिवासी पुनरुत्थान क...