वाराणसी, जुलाई 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के जनजातीय गौरव विशेष नवाचार की तरफ से आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में 110 शोधपत्र पढ़े गए। 'बिरसा मुंडा की विरासत : आदिवासी सशक्तिकरण एवं राष्ट्रीय आंदोलन के उत्प्रेरक विषयक संगोष्ठी का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। शनिवार को समापन सत्र के मुख्य अतिथि बीएचयू भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसबी सिंह रहे। अतिथियों को स्वागत प्राचार्या प्रो. अलका सिंह ने किया। दूसरे दिन संगोष्ठी के चार सत्रों में 65 शोधपत्र पढ़े गए। सत्रों के दौरान जनजातीय गौरव और विकास, पर्यावरणीय और सांस्कृतिक आयाम और जनजातीय आंदोलन और इनमें महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की गई। दो दिनों में कुल सात तकनीकी सत्रों का आय...