मधेपुरा, नवम्बर 15 -- मधेपुरा निज संवाददाता । बीएनएमयू के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर शिक्षाशास्त्र विभाग में श्रद्धांजलि सभा एवं संवाद का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि सभी महाविद्यालयों में भी जनजातीय गौरव दिवस आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदायों की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना और भारत के विकास में उनके अमूल्य योगदान को सम्मानित करना है। यह जनजातीय समुदायों के योगदान से युवा पीढ़ी को परिचित कराने और उन्हें हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं राष्ट्रीय गौरव की रक्षा के लिए प्रेरित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...