लखीमपुरखीरी, जनवरी 28 -- दुधवा टाइगर रिजर्व जंगल के बीच आदिवासी जनजाति में स्थित प्रताप नारायण मिश्र स्मारक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को लेकर चंदनचौकी स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा ने दस किलो वाट का सोलर प्लांट भेंट किया। विद्यालय के प्रबंधन सलिल अग्रवाल और प्रधानाचार्य बलदेव श्रीवास्तव ने बैंक को पत्र जारी कर आभार जताया। जानकारी देते हुए भारतीय स्टेट बैंक चंदनचौकी के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि बैंक की ओर से विद्यालय में दस किलो वाट का सोलर प्लांट भेंट किया गया है। स्कूल के प्रबंधक सलिल अग्रवाल ने बताया कि बैंक के द्वारा किया गया यह कार्य बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में चार चांद लगाने का कार्य साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...