प्रयागराज, अगस्त 10 -- प्रयागराज। पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी सभागार में दो दिवसीय साइबर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन रविवार को नोडल अधिकारी डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने साइबर सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ ही जनजागरूकता को बढ़ावा देने पर बल दिया। डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने साइबर प्रशिक्षण पोर्टल CyTrain के माध्यम से कमिश्नरेट प्रयागराज के 216 पुलिस कर्मियों को साइबर अपराध से सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया। एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध बड़ी चुनौती है। इसके लिए जन-जन को जागरूक करने की जरूरत है। कार्यशाला में एडीसीपी नगर अभिजीत कुमार, सहायक नोडल साइबर क्राइम राजकुमार मीना सहित अन्य अधिकारी ...