किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज। एक संवाददाता भारतीय लोकतंत्र का महापर्व चुनाव सामने है। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है। इसके लिए जो भी मतदाता हैं सभी को आगे आने की जरूरत है। यही नहीं मतदान के प्रति सभी को जागरूक करने की आवश्यकता है। चूकि हमसब अपने मतदान के माध्यम से योग्य प्रतिनिधि चुनते हैं, जो हमारे समाज का, क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करे। इसलिए मतदान को प्रतिशत को बढ़ाना चाहिए। हम हर क्षेत्र में जागरूक हो रहे हैं, लेकिन वोट करने के मामले में मौजूदा वक्त जितना जागरूक होना चाहिए हम जागरूक नहीं हुए हैं। जिसकारण वोटिंग प्रतिशत 60 से 65 प्रतिशत तक जाकर सीमित हो जाती है। वोट देना हमार अधिकार है जिसतरह से हर काम में हम जागरूकता दिखाते है उसी प्रकार हमें वोट देने के लिए भी खुद जागरूक होना होगा और परिवार एवं समाज को जागरूक करना होगा। मतदान प्र...