रुद्रपुर, जुलाई 29 -- रुद्रपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट ने जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायन्स के सहयोग से जिले में बाल विवाह और बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया। बुधवार को विश्व मानव तस्करी के विरोध दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय कार्यशाला भी होगी। इसकी जानकारी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट की परियोजना निदेशक बिंदुवासिनी ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर चलाया जाएगा। साथ ही नगर निगम के सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...