गोंडा, फरवरी 17 -- -विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं कार्यकर्ता बभनजोत, संवाददाता। गौरा विधानसभा क्षेत्र के पिपरा इस्माइल में सपा की पीडीए का जन चौपाल कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। इसमें सपा सरकार के दौरान किए गए जनहित के कार्यों के प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक वोटरों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि व विस क्षेत्र प्रभारी शिव कुमार विश्वकर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विचारों से कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी सदस्यता दिलाने के लिए अभियान चलाने को कहा। सपा नेता हफीज मलिक ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से गांव-गांव में सपा सरकार के दौरान संचालित योजना...