चंदौली, दिसम्बर 26 -- नौगढ़। प्रशासन आपके द्वार जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय देवरी कला व धनकुवारी कला में किया गया। विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर के सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। बाल विकास विभाग की ओर से दो महिलाओं की गोदभराई और दो बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। जन चौपाल में ग्रामीणों ने सड़क, आवास, पेंशन, राशन सहित विभिन्न जनसमस्याओ की शिकायत ग्राम पंचायत सचिव से किया। जिसका समाधान कराने का भरोसा दिया गया। कंपोजिट विद्यालय देवरी कला में आयोजित जन चौपाल में ग्राम प्रधान लाल साहब और ग्राम पंचायत अधिकारी अश्वनी कुमार गौतम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...