चंदौली, अप्रैल 5 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के विशेषपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय और बोझ पंचायत भवन पर शुक्रवार को प्रशासन आपके द्वार जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। क्षेत्र के विशेषरपुर में एडी ओ पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव,सचिव उपेन्द्र साहनी और ग्राम प्रधान रोमा पटेल तथा पंचायत भवन बोझ में ग्राम प्रधान सुनीता कोल और सचिव गुड्डू प्रसाद ने महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन कराया। इसके अलावा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसमें डा. नीरज कुमार, डा. गंगाराम भारती, श्याम नंदन, नीतू, रामनाथ आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...