भागलपुर, जून 22 -- प्रखंड के महेशी महादलित टोला में शनिवार को कांग्रेस की सामाजिक न्याय जन चौपाल के तहत संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कांग्रेस के पूर्व महागठबंधन प्रत्याशी ललन कुमार ने कहा है कि कार्यक्रम में मेरे साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे ललन कुमार की अगुवाई में शहर के महादलित टोला महेशी गांव में हुआ। जहां उन्होंने जन चौपाल में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद समाज को बराबरी की ओर ले जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...