बोकारो, जनवरी 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बौद्ध दर्शन के विशेषज्ञ, हिन्दी के सुविख्यात रचनाकार, कवि, आलोचक एवं भोजपुरी के जनगीतकार एवं जनकवि गोरख पांडेय की 36 वीं पुण्यतिथि पर सेक्टर 3ए स्थित आवास संख्या 266 में जन संस्कृति मंच की चास बोकारो इकाई की ओर से साहित्यिक सांस्कृतिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन करते हुए जन संस्कृति मंच के सदस्य ओमराज अज्ञानी द्वारा स्व. गोरख पांडेय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। साथ ही, उनके बोकारो प्रवास के समय के अनेक संस्मरण भी सुनाए गए। सचिव ललन तिवारी ने गोरख पांडेय के कवि हृदय के गहन विक्षोभ को उनकी जानलेवा बीमारी का कारण बताया। वहीं, गोपाल प्रसाद ने अपने अंदाज में अपनी बातें रखीं और कई कविताओं का पाठ किया। मौके पर डॉ. नागेश्वर महतो, सबा परवीन, माले नेता देवद...