मुंगेर, मई 4 -- तारापुर, निज संवाददाता। लोजपा(आर) के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि जातीय जनगणना से सभी जातियों को फायदा मिलेगा। सभी जातियों की संख्या पता चलेगा और विकास कार्य का प्रारूप उसी तरीके से बनेगा। बिहार की जनता चाहती है कि चिराग पासवान को बिहार की बागडोर मिले। बिहार उनकी कर्मभूमि है, उसे अच्छा बनाने बिहार फर्स्ट,बिहारी फर्स्ट का संकल्प भी दुहराते हैं। विपक्षी अनर्गल प्रलाप करते हैं जिसका कोई मायने नहीं है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जयराम मंडल, आईसीएल के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष विशाल आनंद, कैलाश भगत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...