गौरीगंज, जून 16 -- अमेठी। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम केवल त्रिपाठी को सौंपा गया। जिसमें आगामी जातिगत जनगणना में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवारों को अलग से शामिल किए जाने की मांग की गई। समिति के लोगों ने कहा कि जनगणना प्रपत्र में सेनानी/शहीद परिवारों के लिए अलग कॉलम जोड़ा जाए। जिससे इन परिवारों को उचित पहचान और सम्मान मिल सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के राजेश सिंह, अशोक कुमार द्विवेदी, देवराज सिंह, अब्दुल अनीस, अंजनी कुमार द्विवेदी, मोहम्मद शमशाद खान, कलीम एवं डॉ. संजय सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...