उन्नाव, अक्टूबर 14 -- हिलौली। हिलौली में चल रही रामलीला में रविवार रात धनुष यज्ञ लीला का मनोहारी मंचन किया गया। रावण-बाणासुर संवाद व जनक विलाप का मंचन हुआ। सुबह तक चले लक्ष्मण-परशुराम संवाद सुनकर दर्शक भावविभोर रहे। हिलौली प्रधानपति महेश सोनी ने आरती करके रामलीला का शुभारंभ किया। लीला मे सीता स्वयंबर की सूचना पर देश देशांतर के राजा महिपाल एकत्र होते हैं, तब जनक द्वारा शर्त रखी जाती है कि जो भी बीर शिव धनुष का खंडन करेगा। उसी को सीता अपने वर के रूप में चुनेंगी। रावण, वाणासुर आते हैं, जिनके बीच रोचक संवाद होता है। किसी भी वीर राजा द्वारा धनुष का खंड़न न कर पाने से राजा जनक द्वारा किए गए विलाप को सुनकर दर्शकों की आंखें नम हो जाती हैं। गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्रीराम धनुष को दो खंड़ों मे विभाजित कर देते हैं। तब अपार खुशी के बीच सीता राम ...