गिरडीह, मई 11 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के फुरसोडीह जगन्नाथ धाम शिव मंदिर परिसर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा मातृ दिवस के मौके पर जनक नदंनी मां सीता का जन्मोत्सव मनाया गया। मौके पर विहिप द्वारा एक समारोह का आयोजन कर मातृ पूजन के साथ जनक नदंनी मां सीता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की गई। ओंकार शब्द ध्वनि और गायत्री महामंत्र के साथ समारोह की शुरुआत की गई । समारोह में माता सीता की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कहा कि सीता मैया राजा जनक की पुत्री अयोध्या के राजा दशरथ की बहू होने के बाद भी रघुकुल की मर्यादा को बरकरार रखने के लिए राजमहल का सुख और ऐश्वर्य त्याग कर तपस्वनी का रूप धारण कर ली और पतिव्रता धर्म के पालन के लिए चौदह वर्षों तक वनवास में रही। महि...