जमुई, जुलाई 31 -- बरहट । निज संवाददाता कटौना पंचायत सरकार भवन में बुधवार को एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, कन्या विवाह योजना तथा जन्म प्रमाण पत्र जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित लोगों तक पहुंचाना था। शिविर का उदघाटन पंचायत के मुखिया कपिलदेव प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के पश्चात बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने-अपने आवेदन लेकर पहुंचे और संबंधित कर्मियों को आवेदन जमा किए।मौके पर मुखिया कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पंचायत के कुछ जरूरतमंद लोगों को अब तक नहीं मिल पाया था। विशेष रूप से वृद्धजनों को राशन कार्ड या पेंशन बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा था जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। लोगों की इस समस्या को द...