सिद्धार्थ, जून 2 -- पथरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद मिठवल क्षेत्र के बाबा मटेश्वर नाथ मंदिर पर रविवार को मित्र संघ की बैठक हुई। मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के गरीब शोषित वंचितों को दिलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि मित्र संघ की ओर से कई सामाजिक कार्य किया जा रहा है। इन्हीं सामाजिक कार्यों के आधार पर संगठन का समाजसेवा के क्षेत्र में अपना अलग ही स्थान है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प तभी पूरा किया जा सकता है जब देश का आम नागरिक समाज सेवा के कार्य में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर मित्र संघ के संगठन को मजबूत करके समाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने को कहा है। इस अवसर पर राम आशीष पाठक, विष्णु गिरि, जनार्दन पाठक...