अमरोहा, दिसम्बर 10 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पायंती कलां के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मंगलवार को आयोजित गोष्ठी में महिलाओं को जागरूक किया गया। महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। डिडौली कोतवाली की मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी कंचन टोलिया ने मय एंटी रोमियो टीम महिला हेड कांस्टेबल अरुणिमा वर्मा, कांस्टेबल सोनपाल व बीट की महिला कांस्टेबल पूजा बालियान के साथ डॉक्टर, एएनएम, आशा वर्कर व गांव की अन्य महिलाओं संग संवाद किया। उनसे समस्याओं के बारे में जानकारी ली और विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया। इनमें 1090 (वूमेन पावर), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस हेल्पलाइन) और 101 (फायर ब्रिगेड) शामिल थे। साइबर अपराध से बचाव और शिकायत के लिए 1930...