बहराइच, नवम्बर 24 -- तेजवापुर। बौंडी थाने की मिशन शक्ति टीम ने ग्राम पंचायत नन्दवल में बहू बेटी सम्मेलन एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति, साइबर अपराध तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना के बारे में जागरूक किया गया। टीम ने महिलाओं से कहा कि किसी भी अपराध की स्थिति में चुप न बैठें। उत्पीड़न न करने वालों के खिलाफ आवाज उठाएं। बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076, 112 , 181, 108 व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 तथा बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गयी। इसके अलावा कन्या सुमंग...