सोनभद्र, दिसम्बर 21 -- सोनभद्र । दीप प्रज्जवलित कर वार्षिक उत्सव का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि एके सिंह एवं अध्यक्षा महिला समिति गोई महिला समिति, लैंको अनपरा ने शनिवार की शाम अपना 17वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। समिति की सदसयाओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। शुभारंभ मुख्य अतिथि आनंद कुमार सिंह, स्टेशन हेड एमईआईएल अनपरा एनर्जी लिमिटेड ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक दौर में व्यावसायिक हितों को सुरक्षित रखने के साथ ही सामाजिक उत्थान एवं जनकल्याणकारी कार्य सुनिश्चित करना अहम दायित्व है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोई महिला समिति की अध्यक्ष रीता सिंह ने की। इस दौरान समिति की सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष रूप से समाज मे...