वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी (रामनगर), संवाददाता। विवाह पंचमी पर जनकपुर स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर में कोहबर की झांकी सजाई गई थी। देश के अनूठे इस मंदिर में प्रतिस्थापित भगवान श्रीराम-जानकी सहित भरत, लक्ष्मण, शत्रुध्न और उनकी पत्नियों की मूर्तियों के दर्शन को लोग उमड़े। मंगलवार शाम हुए आयोजन में दूल्हा-दुल्हन के रूप में उनका फूलों से शृंगार किया गया था। मंदिर प्रांगण में रामायणियों ने कीर्तन-भजन किया। 36वीं वाहिनी पीएसी की सशस्त्र टुकड़ी ने भगवान राम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। काशीराज परिवार के सदस्य भी दर्शन पूजन करने पहुंचे। आयोजन में पं.राम नारायण पांडेय, शांत नारायण पांडेय, आशुतोष पांडेय, रजनीश पांडेय, हृदय नारायण पांडेय, अभिषेक पांडेय, लल्लू गुरु आदि की सक्रिय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...