अलीगढ़, सितम्बर 22 -- जनकपुरी बसि आनंद अपारा, सीय बियाहु भए जय जय कारा भगवान राम की भक्ति में डूबा अलीगढ़ जनपद, राम बरात में पुष्पवर्षा कर उतारी भगवान श्री राम की आरती, भजनों पर झूमे भक्त अतरौली, संवाददाता। श्री राम लीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में सीता स्वयंवर उत्सव के दृश्य का मंचन किया गया। दृश्य में दिखाया गया कि भगवान राम स्वयंवर में जैसे ही प्रवेश करते हैं, सब उनके मनमोहक रूप को देखकर मोहित हो उठते हैं। स्वयंवर में महाराजा जनक घोषणा करते हुए कहते हैं कि जो भी राजा धनुष का खंडन करेगा, उस राजा से अपनी पुत्री सीता का विवाह करेंगे। राजा जनक की घोषणा को सुनकर संसार के विभिन्न राज्यों से आए राजाओं ने एक-एक करके धनुष को खंडन करने का प्रयास किया लेकिन सभी राजा विफल रहे। यह सब देखकर महाराजा जनक भरी सभा में एलान करते हैं कि विश्व ...