सीतामढ़ी, नवम्बर 22 -- जनकपुरधाम। शुक्रवार को जनकपुरधाम के जानकी मंदिर से तिलक चढ़ाने के लोग जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह की अगुवाई में 101भार के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। शनिवार को कारसेवक पुरम में तिलकोत्सव आयोजित किया जाएगा। जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत ने मेयर मनोज कुमार साह को अंगवस्त्र तथा निमंत्रण पत्र देकर विदा किया। त्रेतायुग में जव भगवान राम ने पिनाक धनुष तोड़ा तो मिथिला परंपरा के अनुसार वर पक्ष के यहां तिलक भेजने की परंपरा है। इसी परंपरा को पिछले साल विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री राजेंद्र सिंह पंकज की पहल पर तिलक रस्म की शुरुआत की गयी। इस साल भी यही पऱपरा की शुरुआत की गयी हैं। पंद्रह सदस्यीय टीम में जनकपुरधाम के मेयर के अलावा विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुनाथ साह केन्द्रीय ...